गुलाम नबी आजाद ने दिया कांग्रेस की सदस्यता और सभी पदो से इस्तीफा
नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा दे दिया है। गुलाब नबी आजाद ने कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। आजाद ने तीन पन्नो मे अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है। बताया गया है कि आजाद ने अपने इस्तीफे मे कांग्रेस पार्टी की बरबादी का कारण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गंाधी को बताते हुए जमकर कटाक्ष किया है। उन्होने लिखा कि दुर्भाग्य से पार्टी में जब राहुल गांधी की एंट्री हुई और जनवरी 2013 में जब आपने उनको पार्टी का उपाध्यक्ष बनायाए तब उन्होंने पार्टी के सलाहकार तंत्र को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
आजाद यहीं नहीं रुके, उन्होने कहा कि राहुल की एंट्री के बाद सभी सीनियर और अनुभवी नेताओं को साइडलाइन कर दिया गया और गैरअनुभवी सनकी लोगों का नया ग्रुप खड़ा हो गया और यही पार्टी को चलाने लगा। 73 साल के आजाद अपनी सियासत के आखिरी पड़ाव पर फिर प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालना चाह रहे थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी बजाय 47 साल के विकार रसूल वानी को ये जिम्मेदारी दे दी। वानी गुलाम नबी आजाद के बेहद करीबी हैं। वे बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। आजाद को यह फैसला पसंद नहीं आया। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व आजाद के करीबी नेताओं को तोड़ रहा है और आजाद इससे खफा हैं। आजाद का राज्यसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2021 को पूरा हो गया था। उसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि किसी दूसरे राज्य से उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा।