undefined

सांसद मलूक नागर पर आयकर छापों में मिला 50 लाख कैश और 3 किलो जेवर

छापेमारी के दौरान एक फर्जी फैक्ट्री पकड़ी भी गयी है। एक ही नाम से कई फर्जी फैक्ट्री चल रही थी, जिसके कागजात आयकर विभाग के अफसरों के हाथ लगे है।

सांसद मलूक नागर पर आयकर छापों में मिला 50 लाख कैश और 3 किलो जेवर
X

बिजनौर। बसपा सांसद मलूक नागर के ठिकानों पर आयकर के छापों में 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी और 3 किलो जेवर बरामद किए गए हैं।

आयकर विभाग ने बसपा सांसद मलूक सिंह नागर के आवास तथा उनसे जुडी कंपनियों पर बुधवार को छापे की कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान एक फर्जी फैक्ट्री पकड़ी भी गयी है। एक ही नाम से कई फर्जी फैक्ट्री चल रही थी, जिसके कागजात आयकर विभाग के अफसरों के हाथ लगे है। मलूक नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर पूर्व की बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं इसके अलावा वह बड़े व्यापारी भी हैं।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने सितंबर में नागर को लोकसभा में पार्टी के उपनेता के पद से हटा दिया था और उनकी जगह राम शिरोमणि वर्मा को नियुक्त किया था। संसद के निचले सदन में वह बसपा के सांसद हैं।

Next Story