कैप्टन अमरिंदर ने ट्विटर पर परिचय से हटाया कांग्रेस का नाम
कैप्टन ने खुद को पूर्व सैनिक, पंजाब का पूर्व सीएम बताते हुए लिखा है कि वह राज्य के लोगों की सेवा करते रहेंगे।
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए उन्होंने ट्विटर पर अपना परिचय बदल दिया है, इसमें कांग्रेस के जिक्र को हटा दिया है।
कैप्टन ने खुद को पूर्व सैनिक, पंजाब का पूर्व सीएम बताते हुए लिखा है कि वह राज्य के लोगों की सेवा करते रहेंगे। हालांकि, कैप्टन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनका अगला कदम क्या होगा, लेकिन एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगे तो कैप्टन ने कहा, मैं भाजपा शामिल नहीं होने जा रहा। उन्होंने जोर देकर कहा, फिलहाल मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन लंबे समय नहीं रहूंगा। मैंने स्पष्ट किया है कि 52 साल से मैं राजनीति में हूं और लंबे समय से कांग्रेस में हूं। अगर 50 साल के बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया गया, विश्वास नहीं किया गया तो फिर क्या रह गया था। ऐसे में मैंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया।श्श् साथ ही, उन्होंने कहा, श्श्कांग्रेस से मैं इस्तीफा दे दूंगा।