हेलिकाॅप्टर भेज आनन-फानन में बुलाया गया, धन सिंह रावत पहुंचे देहरादून
श्रीनगर से देहरादून आने के बाद धन सिंह रावत सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने सीएम आवास पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मदन कौशिक भी थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं।
X
Rishiraj Rahi9 March 2021 3:42 PM IST
देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच विशेष हेलीकाॅटर से भाजपा नेता और संभावित अगले मुख्यमंत्री धन सिंह रावत देहरादून पहुंच गए हैं।
आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के लौटन के बाद धन सिंह रावत को लाने के लिए आनन-फानन में हेलिकाॅप्टर भेजा गया। श्रीनगर से देहरादून आने के बाद धन सिंह रावत सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने सीएम आवास पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मदन कौशिक भी थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं। बताया गया है कि खुद सीएम रावत ने पहली बार विधायक बनने वाले धन सिंह रावत का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है। यही वजह है कि धन सिंह रावत को आनन-फानन में देहरादून बुलाया गया है।
Next Story