महाराष्ट्र पंचायत नतीजेः शिवसेना से बहुत आगे निकली भाजपा
बीजेपी 646 पंचायतों से आगे, शिवसेना 435 पर है।
![महाराष्ट्र पंचायत नतीजेः शिवसेना से बहुत आगे निकली भाजपा महाराष्ट्र पंचायत नतीजेः शिवसेना से बहुत आगे निकली भाजपा](https://www.nayanjagriti.com/h-upload/2021/01/18/388735-18012021-bjpvsshivsena2021118123329.webp)
X
नयन जागृति18 Jan 2021 1:42 PM IST
मुंबई। महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों के वोटों की गिनती सोमवार यानी आज शुरू हो गई है, जिसके परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ शिवसेना आगे चल रही है वहीं भाजपा अब आगे निकलती नजर आ रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस प्रमुख स्थान पर हैं। महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी। 15 जनवरी को लगभग आधे या 12,711 ग्राम पंचायत के चुनाव हुए, जबकि गढ़चिरौली की 162 पंचायतों में 20 जनवरी को मतदान होंगे। आयोग ने कहा है नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली की छह तालुकाओं की 162 ग्राम पंचायतों में मतदान 20 जनवरी को होगा। बीजेपी 646 पंचायतों से आगे, शिवसेना 435 पर है।
Next Story