undefined

गुजरात में नितिन पटेल समेत कई नेताओं की होगी छुट्टी?

कैबिनेट में ज्यादातर नए चेहरे को शामिल करने को लेकर नाराजगी की खबरों के बीच शपथ समारोह को आज के लिए टाल दिया गया। हालांकि, न तो गुजरात सरकार और न ही भाजपा ने इसका कोई कारण बताया।

गुजरात में नितिन पटेल समेत कई नेताओं की होगी छुट्टी?
X

नई दिल्ली। गुजरात में नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार के गठन में कई मंत्रियों की सांसें अटकी हैं। माना जा रहा है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल कर सकती है। खबरें तो यह भी है कि करीब भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में 90 फीसदी नए चेहरे होंगे।

नई सरकार के लिए भाजपा ने अब तक मंत्रियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि करीब 27 मंत्री आज शपथ लेंगे। भाजपा के श्नो रिपीटश् फार्म्यूले की पृष्ठभूमि में मंत्री पद के चेहरों पर सस्पेंस बना हुआ है, जिनके नामों की घोषणा अब तक नहीं हुई है। हालांकि, खबर है कि जिन्हें मंत्री बनाया जाएगा, उन्हें अब शपथ-ग्रहण समारोह के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं। पार्टी ने इससे पहले कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। यहां तक कि राज भवन पर लगे पोस्टरों में शपथ ग्रहण समारोह में 15 सितंबर की तारीख लिखी हुई थी। मगर कैबिनेट में ज्यादातर नए चेहरे को शामिल करने को लेकर नाराजगी की खबरों के बीच शपथ समारोह को आज के लिए टाल दिया गया। हालांकि, न तो गुजरात सरकार और न ही भाजपा ने इसका कोई कारण बताया।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व ने इस बार नए चेहरों को आजमाने का फैसला किया है और लगभग सभी पुराने मंत्रियों को भी हटा दिया है। यहां तक कि कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी टाटा-बाय बोल दिया गया है, जो पिछली रूपाणी सरकार का हिस्सा थे। हालांकि इस बारे में बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कई लोगों का मानना है कि 2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नो रिपीट फार्मूला प्रस्तावित किया गया है, क्योंकि गुजरात में दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में रही भाजपा एक साफ स्लेट के साथ मतदाताओं के पास जाना चाहती है।

Next Story