मोदी से कभी खराब नहीं रहे संबंधः बोली शिवसेना
राज्य में चल रही सियासी उलट फेर के बीच इसे गठबंधन सहयोगियों पर दबाव बनाने या फिर एनडीए से फिर संबंध सुधारने की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल के बीच एनडीए से अलग होने के बाद एक बार फिर से शिवसेना ने पीएम मोदी को लेकर अपने रुख में नरमी दिखानी की है।
दो हफ्ते पहले हुई पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद से यह परिवर्तन दिखने लगा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में नरमी के संकेत दिए हैं। दरअसल, संपादकीय में शिवसेना विधायक सरनाईक की सीएम ठाकरे को लिखी विवादित चिट्ठी का जिक्र किया गया है जिसमें एक बार फिर से बीजेपी संग गठबंधन करने को कहा गया था। संपादकीय में आगे लिखा है कि पार्टी के पीएम मोदी के साथ कभी भी तल्ख रिश्ते नहीं थे, ऐसे में उनसे सौहार्द्रपूर्ण रिश्ते बनाने का सवाल भी नहीं उठता। राज्य में चल रही सियासी उलट फेर के बीच इसे गठबंधन सहयोगियों पर दबाव बनाने या फिर एनडीए से फिर संबंध सुधारने की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।