कश्मीर और इंदिरा पर विवादित टिप्पणी करने वाले सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने दिया इस्तीफा
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में अमरिंदर सिंह को अली बाबा और उनके सहयोगियों को चालीस चोर बताया था।
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी खींचतान जारी रहते कश्मीर से लेकर इंदिरा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
विवाद बढने के बाद कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को सलाहकार मालविंदर को हटाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद माली ने खुद ही अपना इस्तीफा सौंप दिया। सिद्धू के नाम लिखे एक खत में मालविंदर सिंह माली ने कहा कि मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में मालविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग को सलाहकार नियुक्त किया था। इसके बाद से माली पाकिस्तान, कश्मीर और इंदिरा गांधी पर दिए अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में थे। इतना ही नहीं, मालविंदर सिंह माली कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में अमरिंदर सिंह को अली बाबा और उनके सहयोगियों को चालीस चोर बताया था।
मालविंदर सिंह की वजह से भाजपा ने भी कांग्रेस पर हमला बोला था। जिसके कारण कांग्रेस ने हटाने की बात कही थी।