खतौली (मुज़फ्फरनगर)। अपने कुशल संचालन और बेमिसाल शायरी से देश विदेश में खतौली और जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रौशन करने वाले खतौली के विख्यात शायर और मशहूर नाज़िम ए मुशायरा रियाज़ साग़र दिनांक 11 अक्टूबर को कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर के ऐतिहासिक गायत्री विहार पैलेस ग्राउंड में आयोजित होने वाले गोल्डन जुबली मुशायरे का संचालन करेंगे।
बज़्म ए शाहीन ट्रस्ट बैंगलोर के चेयरमैन अलहाज बाबा के अनुसार बैंगलोर की साहित्यिक संस्था “बज़्म ए शाहीन” की गोल्डन जुबली के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता को समर्पित”इस मुशायरे के मुख्य अतिथि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिव कुमार मुशायरे का उद्घाटन करेंगे और सदारत कर्नाटक प्रदेश उर्दू एकेडमी के चेयरमैन मुफ्ती मोहम्मद अली क़ाज़ी साहब करेंगे,World Peace Harmony के चेयरमेन डॉ .हाजी शकील अहमद सैफी मुशायरे की शमा रौशन करेंगे और विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रौशन बेग,मैसूर के विधायक तनवीर सेठ और महाराष्ट्र के लोकप्रिय और अदब नवाज़ विधायक अबू आसिम आज़मी शिरकत करके मुशायरे का गौरव बढ़ाएंगे। इस प्रतिष्ठित मुशायरे में देश के विख्यात और आलमी शोहरत याफ़्ता शायर शिरकत करेंगे। निज़ामत के फ़राएज़ विख्यात शायर और मुमताज़ नाज़िम ए मुशायरा रियाज़ साग़र अंजाम देंगे। “शान ए मुशायरा”आज़मगढ़ की अदब नवाज़ शख्सियत “,तक़वीम आज़मी” भट्टू भाई” मुशायरे के तहज़ीबी वक़ार में इज़ाफ़ा करेंगे। मालूम हो कि पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त रियाज़ साग़र ने रिटायरमेंट के बाद साहित्यिक क्षेत्र में अपनी दूसरी पारी का आग़ाज़ किया और लाल किला दिल्ली, राजभवन लखनऊ, गणेश फेस्टिवल पुणे, बंगलोर, मुंबई, चेन्नई ,उर्दू एकेडमी दिल्ली, लखनऊ व राजस्थान के प्रतिष्ठित मुशायरों के साथ देश विदेश के अनेक मुशायरों में अपने संचालन कौशल से खतौली और जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रौशन किया।दूरदर्शन,आकाशवाणी और अनेक टी वी चैनलों पर भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, यहां तक कि कोविड़ काल में भी उन्होंने अमरीका, कनाडा, इटली, शिकागो, दुबई, ओमान, बहरीन, साउदी अरब, पाकिस्तान, लंदन, फ्रांस स्कॉटलैंड , कुवैत आदि देशों में सैंकड़ों ऑनलाइन मुशायरों का सफल संचालन किया। साहित्यिक क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान और क़ौमी एकता के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पचास से अधिक अवॉर्ड मिल चुके हैं।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया कोर्ट से जमानत, पत्नी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत खारिज
देवरिया | देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जिला अदालत से जमानत मिल गई है। अदालत के आदेश के बाद अब परवाना जेल प्रशासन तक पहुंचते ही उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह मामला उनकी पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन से जुड़े कथित दस्तावेजी विवाद से संबंधित है। हालांकि, इसी प्रकरण में उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनकी गिरफ्तारी की आशंका बनी हुई है। गिरफ्तारी से अनशन तक अमिताभ ठाकुर को 9 दिसंबर की देर रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने हिरासत में लिया था।





