मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से एक मारुति अर्टिगा कार, एक महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर और घटना में प्रयुक्त उस्तरा बरामद हुआ है। पीड़ित ने 27 अगस्त 2025 को शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि गांव के कुछ लोग पिछले तीन वर्षों से पीड़ित को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि उन्हें जबरन खतना करवा कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया और धोखाधड़ी के जरिए उनकी संपत्ति हड़पी गई।
पीड़ित की शिकायत में कहा गया कि उसके ट्रैक्टर और अर्टिगा कार हड़प लिए गए, 100 गज का प्लॉट और लगभग 50 लाख रुपये की जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली गई। इसके अलावा, 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जमीन बेचकर रकम भी हड़प ली गई।
शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। 28 अगस्त को पुलिस ने आरोपियों यामीन, गुलजार, इकराम, हाफिज शहनवाज और नाई मुर्शीद को गिरफ्तार किया।