undefined

क्रिकेट पर कोरोना का साया : आस्ट्रेलिया सीरीज खतरे में

क्रिकेट पर कोरोना का साया : आस्ट्रेलिया सीरीज खतरे में
X

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में खेलना है लेकिन ये मुकाबला हो पाएगा या नहीं, इसके बारे में अबतक साफ नहीं हो पाया है। दरअसल ब्रिसबेन में लॉकडाउन लगा हुआ है और वहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटीन नियमों के तहत रहना होगा। लेकिन अब कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने ब्रिसबेन टेस्ट पर खतरा पैदा कर दिया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कहा है कि कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से उसकी इंग्लैंड सीरीज प्रभावित हो सकती है। मतलब बीसीसीआई की चिंता अब सिर्फ ब्रिसबेन के कठोर क्वारंटीन नियम नहीं बल्कि कोरोना का नया स्ट्रेन भी है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया है कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन बोर्ड को डर है कि कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से ये नियम जल्द ही बदल सकता है।

Next Story