undefined

मेजर ध्यान चंद की याद में हॉकी प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज विजयी

मेजर ध्यान चंद जयंती (खेल दिवस) पर डीएवी डिग्री कॉलेज क्रीडा स्थल पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! फाइनल मैच में डी ए वी कॉलेज ने बिजनौर टीम को 5-4 गोल से हराया ! प्रतियोगिता में मैं बिजनौर ,मेरठ, डीएवी डिग्री कॉलेज, डी ए वी इंटर कॉलेज, लाला जगदीश प्रसाद भागवती कॉलेज ने भाग लिया हॉकी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शलभ गुप्ता एडवोकेट महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी रहे अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शलभ गुप्ता एडवोकेट ने खिलाड़ियों से खेल भावना को खेलने के लिए प्रेरित किया व मेजर ध्यानचंद जी की तरह परिश्रम करने पर जोर दिया मेजर ध्यानचंद जी के आदर्शों को खेल में अपने अंदर लाने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। प्रथम मैच बिजनौर एवं डी ए वी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया बिजनौर ने 5-4 से जीता दूसरा मैच डी ए वी कॉलेज एवं भगवंती इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया डीएवी कॉलेज ने 3-0 से जीता प्रतियोगिता के एंपायर रोशन लाल, चंद्रमणि सुशील, विकास शर्मा, अजय जैमिनी रहे ! फाइनल मैच डी ए वी कॉलेज बिजनौर की टीम के बीच खेला गया संघर्षपूर्ण मैच में डी ए वी कॉलेज 5-4 गोल से जीता प्रतियोगिता में महक सिंह अमित शील ,तरुण सुधा एड , विजय बाटा, ईश्वर दयाल पालीवाल, यशपाल सिंह, रोशन लाल, राजेंद्र पहलवान ,नितेश पाल, लोकेंद्र, विनय चंद्र प्रकाश, अरुण आदि का सहयोग रहा समारोह का संचालन विजय कुमार प्रवक्ता ने किया।

Next Story