केएल राहुल ने मैदान के बाहर किया ये गजब कमाल
मुंबई। 11 साल के उभरते क्रिकेटर वरद खून की अनजान बीमारी से ग्रसित थे। जिन्हें डॉक्टर्स ने तुरंत ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्जरी की सलाह दी थी। इलाज का खर्च 35 लाख रुपये था। ऐसे में सितंबर 2021 से जिंदगी की जंग लड़ रहे वरद के लिए केएल राहुल फरिश्ता बनकर आए, जिन्होंने 31 लाख रुपये की आर्थिक मदद की।
इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देखने वाले वरद नलवड़े के पिता सचिन एक इंश्योरेंस एजेंट हैं। मां स्वपना झा हाउस वाइफ हैं। दोनों ने बेटे के इलाज के लिए फंड रेजिंग कैम्पेन शुरू किया। ऑनलाइन उन्हें चार लाख रुपये मिल चुके थे। बाकी मदद राहुल ने कर दी। केएल इस बारे में कहते हैं, 'जब मुझे वरद की हालत के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही।
अप्लास्टिक एनीमिया एक दुर्लभ बीमारी है, जो खून में होती है। वरद के प्लेटलेट काफी कम थे, जिससे उनकी इम्यूनिटि के लिए वह अतिसंवेदनशील हो गई थी। यहां तक कि एक सामान्य बुखार को ठीक होने में महीनों लग रहे थे। वरद को बचाने के लिए ऑपरेशन ही एकमात्र स्थायी इलाज था।