आईपीएल 2021 के बचे 31 मुकाबले अब यूएई में खेले जाएंगे
पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। बाकी बचे 31 मैच अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे।
X
Rishiraj Rahi29 May 2021 1:36 PM IST
नई दिल्ली। कोरोना के कारण स्थगित आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबलों का आयोजन अब यूएई में होगा। बीसीसीआई एसजीएम में शनिवार को यह फैसला लिया गया। कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की।
पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। बाकी बचे 31 मैच अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका जताते हुए बीसीसीआई ने यूएई में इस टी20 लीग को शिफ्ट करने का फैसला लिया। इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी। भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।
Next Story