बाक्सर लवलीना बोरगोहेन को सोने के जगह ब्रॉन्ज पर करना पड़ा संतोष
तुर्की की बाक्सर बुसेनाज ने लवलीना पर पंचों की बारिश करते हुए उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया।
नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदों को बुधवार को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन बाक्सर बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लवलीना को ब्रांन्ज मेडल पर संतोष करना पड़ा है और देश के लिए गोल्ड जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया।
आज हुए मुकाबले में बुसेनाज पूरे मैच में लवलीना पर हावी नजर आईं और उन्होंने भारतीय मुक्केबाज को 5-0 से पराजित कर दिया। लवलीना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। लवलीना ने विश्व चैंपियन बाक्सर बुसेनाज के खिलाफ पहला राउंड 5-0 से गंवाया और इसके बाद वह मैच में वापसी नहीं कर सकीं। तुर्की की बाक्सर बुसेनाज ने लवलीना पर पंचों की बारिश करते हुए उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया। लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के बाद कहा था कि उनका सपना देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है और उन्होंने उस तरफ एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।