undefined

IPL में टीमों को निकलना होगा एक-एक खिलाड़ी

IPL में टीमों को निकलना होगा एक-एक खिलाड़ी
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस प्रकोप दूनिया भर में बढ़ता जा रहा है , जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप भी स्तगित करदि गया है। टी20 वर्ल्ड कप स्तगित होने के बाद BCCI को IPL के लिए मौका मिक्ला है। पर कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए IPL इंडिया के बजाये यूएई में होगा। जिसके चलते कुछ नियमो में बदलाव किया है। आइपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होना है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सख्त मानदंडों को अपनाया जाएगा। जिसके लिए IPL की गवर्निंग काउंसिल ने COVID-19 विकल्प विंडो के तहत अपने खिलाड़ियों को बदलने के लिए फ्रेंचाइजी की अनुमति दी है। आइपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआइ की मीटिंग में ये भी बात सामने आई है कि एक फ्रेंचाइजी यूएई में 24 खिलाड़ियों को साथ ले जा सकती है। ऐसे में 3 टीमों को अपने एक-एक खिलाड़ी को ड्रॉप करना होगा। आइपीएल 2020 के लिए हुए ऑक्शन के बाद 5 टीमों के पास 24 या फिर इससे कम खिलाड़ी हैं, जबकि तीन टीमों के पास 25-25 खिलाड़ियों का दल है, लेकिन नियमों को देखते हुए बीसीसीआइ ने ज्यादा से ज्यादा 24 खिलाड़ियों को एक दल में शामिल किए जाने का फैसला किया है। हालांकि, बाद में टीम अपने खिलाड़ियों को बदल सकती है।

Next Story