धोनी की जर्सी को रिटायर करने की उठी मांग
दिल्ली। भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान महिंद्रा सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन संन्यास लेलिया। जसिके बाद उनके प्रशंसकों में काफी निराशा दिखी इसी बीच दिनेश कार्तिक ने धोनी के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा, "उम्मीद है बीसीसीआई सफ़ेद बॉल क्रिकेट में जर्सी नंबर-7 को रिटायर करेगी। आपको दूसरी पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और हमें उम्मीद है कि आप वहां भी हमें कई चौंकाने वाले अवसर देंगे।"
इसके अलावा भारत के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक रहे मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, "टीम इंडिया की जर्सी नंबर-7 में धोनी के बाद किसी और को देखने की सोच भी नहीं सकते हैं। यादगार पलों को देने के लिए धोनी का धन्यवाद। यूएई में मिलते हैं।" इससे पहले भी इस तरह की मांग उठ चुकी है। जब सचिन रिटायर हुए थे तब भी उनके प्रशंसकों द्वारा इस तरह की मांग की गयी थी। उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सचिन को सम्मान देने के तौर पर उनकी जर्सी नंबर-10 को रिटायर किया था।