undefined

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पहलवान दिव्या ने जीता कांस्य पदक

मुजफ्फरनगर की ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी पहलवान दिव्या ने सर्बिया में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में यूएसए की पहलवान को पराजित कर एक नई सफलता अपने नाम की है।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पहलवान दिव्या ने जीता कांस्य पदक
X

मुजफ्फरनगर। सर्बिया में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान दिव्या काकरान ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बेटी की जीत से पहलवान दिव्या के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

दिव्या के पिता सूरज ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने लंगोट सीलकर और अपनी गृहस्थी बेचकर उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। बहुत खुशी हुई, जब बेटी की इस उपलब्धि के बारे में पता चला। दूसरी तरफ, पहलवान भाई देव को भाई दूज के पर्व पर यह पदक तोहफे के रूप में मिला। बता दें, 1 से 7 नवंबर तक सर्बिया में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप है। जिसमें दिव्या ने अंडर 23 कैटेगरी के 72 किलो वर्ग भार में भाग लिया। सर्बिया के बेलग्रेड में कुश्ती का यह मुकाबला हो रहा है। इसमें दुनियाभर के देशों से पहलवान पहुंचे हैं। शुक्रवार की रात 12 बजे मैच हुए। इसमें दिव्या ने यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका की पहलवान कायला मरानो को धूल चटाकर भारत का मान बढ़ाया।

हाल ही में दिव्या काकरान को भारत सरकार की ओर से अर्जुन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। जिस दिन दिव्या चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सर्बिया रवाना हुई, उसी दिन दिल्ली के अशोका होटल में अवार्ड सेरेमनी थी। खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित सेरेमनी में दिव्या अपना सम्मान लेने नहीं पहुंच सकी। दिव्या की माताजी, पिताजी समारोह में शामिल हुए थे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिव्या को अर्जुन अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Next Story