लखनऊ- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम को बड़ी सफलता मिली है। 82 करोड़ का केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले को दबोचा है। टीम इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने 82 करोड़ रुपये का केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार किया है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था।

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई
लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय