मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 88266 मतदाताओं के नाम बढ़े, 23 दिसम्बर को ब्लॉक पर चस्पा होगी ड्राफ्ट रोल
मुजफ्फरनगर। यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान पूर्ण हो चुका है। अब राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में ड्राफ्ट रोल तैयार करने में निर्वाचन कार्यालय जुट गया है। 23 फरवरी को इसका प्रकाशन होने के बाद आपत्ति एवं दावे की सुनवाई होगी और इनके निस्तारण के उपरांत 6 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करने की तैयारी है। जनपद में चले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 5.58 प्रतिशत यानि 88266 मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं। वर्तमान में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 16.67 लाख मतदाता पंजीकृत किये गये हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां पर पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में मतदाता पुनरीक्षण के बाद आंकड़े जारी किए गये हैं। इनमें अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से 244636 वोटरों के नाम जोड़े गये और 156412 मतदाताओं के नाम काटे गये हैं। सूचियों से कटे मतदाताओं के नामों में अधिकांश मृत, विस्थापित और डुप्लीकेट वोटर बताये गये हैं।
एडीईओ पंचायत सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान संपन्न होने के बाद मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा, इसके पश्चात मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। आपत्ति और दावों पर सुनवाई के पश्चात 6 फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर जनपद में 17 लाख 02 हजार 230 वोटर पंजीकृत थे। इनमें से नगरपालिका खतौली और नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर का सीमा विस्तार हो जाने के बाद जिला पंचायत के दो वार्ड सहित 11 गांव शहरीकरण व्यवस्था में शहर में आ गये थे। इस कारण 01 लाख 23 हजार 188 ग्रामीण मतदाताओं के शहरी हो जाने के कारण वो मतदाता सूची से हटाये गये थे।
पुनरीक्षण अभियान के शुरू होने से पूर्व 2025 में पंचायत चुनाव के लिए जनपद में 15 लाख 79 हजार 42 मतदाता पंजीकृत थे। पुनरीक्षण अभियान में अपमार्जन और परिवर्धन प्रक्रिया सम्पन्न होने पर शु( रूप से 88 हजार 224 मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं। इस प्रकार अभी तक जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 16 लाख 67 हजार 266 मतदाता पंजीकृत किये गये हैं। इन मतदाताओं के नामों की सूची ब्लॉकवार आलेख्य प्रकाशन के लिए छपाई के लिए भेजी गई है, जो 23 दिसम्बर को सभी ब्लॉक मुख्यालय, निर्वाचन कार्यालय, डीएम कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जायेगी। आपत्ति और दावे की सुनवाई के दौरान मतदाता सूची में कुछ नाम कटने और बढ़ने की प्रबल संभावना है।






