मुख्तार अंसारी के दो बेटों पर ईनाम घोषित
नयन जागृति16 Sept 2020 8:52 AM IST
लखनऊ।माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को इनामी बदमाश घोषित किया है।
पुलिस ने दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ़्तारी की तैयारी चल रही है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में दर्ज मुकदमे में यह कार्रवाई की गई। इस मामले में गैर जमानती वारंट के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया है। जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर व अब्बास के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी, साजिश रचने, जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। 27 अगस्त को मुख़्तार के दोनों बेटे के नाम से बनी करोड़ों के दो टावर को ध्वस्त कर दिया गया था।
Next Story