कई आइएएस अधिकारियों के विभाग बदले
नयन जागृति1 Oct 2020 10:59 PM IST
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव सूचना का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया है।
आज जारी आदेश में अवनीश कुमार अवस्थी का सूचना विभाग से तबादला कर दिया गया है। उनके पास गृह समेत अन्य विभाग बने रहेंगे। संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नवनीत सहगल ने एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, निर्यात प्रोत्साहन के अपर मुख्य सचिव के अलावा सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके पहले भी वह सपा सरकार में प्रमुख सचिव सूचना के पद पर रह चुके हैं।
Next Story