undefined

हरसिमरत कौर समेत कई अकाली नेता गिरफ्तार

अमृतसर। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को गुरुवार को देर रात उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह नए कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान चंडीगढ़ में घुसने का प्रयास कर रही थीं। हरसिमरत कौर बादल के अलावा शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बादल को किसान मार्च के दौरान मुल्लापुर बैरियर के पास हिरासत में लिया। किसान मार्च के मुल्लापुर बैरियर के पास पहुंचने पर पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज व पानी की बौछार भी की। इससे अफरा-तफरी मच गई।

Next Story