शामली से एसपी विनीत जायसवाल भेजे गए हाथरस
लखनऊ । हाथरस के एसपी विक्रांत वीर के निलंबन के बाद शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाकर भेजा गया है।
आज सरकार ने एसआईटी की रिपोर्ट मिलने के बाद हाथरस के एसपी विक्रांत वीर, सीओ व इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। एसपी के अलावा सीओ ब्रह्मदेव सिंह , कोतवाल लक्ष्मण सिंह व उपनिरीक्षक निलंबित होने वालों में शामिल हैं।
हाथरस के मामले में गठित एस०आई0टीo द्वारा अपनी पहली रिपोर्ट आज । राज्य सरकार को प्रेषित की है। एस०आई०टी० की रिपोर्ट के आधार पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निम्नकार्यवाही का निर्देश दिया है।
1. श्री विक्रांत वीर पुलिस अधीक्षक लापरवाही व शिथिल पर्यवेक्षण के लिए निलम्बित किये गये।
2. तत्कालीन क्षेत्राधिकारी श्री राम शब्द निलंबित किये गये।
3. तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल निलम्बित किये गये।
उपरोक्त के साथ-साथ सभी वादी/प्रतिवादी अन्तर्ग्रस्त व्यक्तियों व पुलिस
का पालीग्राफ व नारको टेस्ट भी विवेचकों के द्वारा कराया जाए। श्री विनीत जायसवाल, एस0पी0 शामली को एस०पी० हाथरस के पद पर तैनात किया गया।