तमाम मंत्रियों और विधायकों समेत कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप्प
लखनऊ। बिजली विभाग के निजीकरण किए जाने के विरोध में बिजली कर्मियों की हड़ताल की वजह से सोमवार को यूपी में 36 मंत्रियों और तमाम विधायकों समेत अधिकांश हिस्सों में बिजली की सप्लाई ठप्प होकर रह गई । इसके चलते लाखों लोगों को अंधेरे में काम चलाना पड़ा
बिजली कर्मचारियों और ऊर्जा मंत्री के बीच बीती रात वार्ता बेनतीजा रही। इस बीच लखनऊ में उप मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री समेत कुल 36 मंत्रियों और तमाम विधायकों व अन्य वीआईपी के आवास में बिजली की सप्लाई बंद होने से उनके घरों में अंधेरे छाया रहा। इसके अलावा हजारों घरों में भी पावर सप्लाई ठप्प होने से लोग अंधेरे में सड़कों पर रात को टहलते दिखे।
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थिति काफी बिगड़ गई है। उत्पादन गिरने से तमाम जिलों में 10 से 16 घंटे तक हुई बिजली कटौती हो रही है। कई बड़े शहरों पावर स्टेशन ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई जिलों में सोमवार को सुबह 9 बजे से बिजली की सप्लाई बंद हो गई, जो रात भर जारी रही। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।