यूपी में गांव गांव झाडू पहुंचाएगी आप
अयोध्या । उत्तर प्रदेश में गांव गांव झाडू पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। आम आदमी पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अपने गृह जनपद अयोध्या पहुंचे आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी के सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह 20 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेंगे।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी और मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था कराई है। अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप भी दिल्ली के स्कूलों को देखने के लिए आईं। आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोहल्ला क्लीनिक का संचालन कराया, जिसको देखने संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान आये। यह प्रमाणित करता है कि दिल्ली के कार्यों की प्रशंसा देश में ही नहीं पूरे विश्व में हो रही है। कोरोना की महामारी में दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। केजरीवाल सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी बड़ा काम किया है।