पुलिस ने भैंस से कहा : पहचान मालिक कौन?

X
नयन जागृति12 Oct 2020 9:38 AM IST
कन्नौज। एक अजीब फैसले में पुलिस ने चोरी की बरामद भैंस को उसके असली मालिक तक जाने के लिए भैंस के ऊपर ही फैसला छोड़ दिया।पुलिस का कहना था कि यदि भैंस अपनी मालिक को पहचान कर उनके पास चली जाती है तो भैंस उसी आदमी का है। सूत्रों के मुताबिक, मामला कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के अलीनगर निवासी धर्मेंद्र की भैंस 3 दिन पहले चोरी हो गई थी। वहीं, 3 दिन पहले ही तालग्राम के वीरेंद्र की भैंस भी चोरी हुई थी। तीनों ने पुलिस में भैंस चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। इसी बीच पुलिस ने चोरी की भैंस को बरामद कर लिया। इसके बाद अलीनगर निवासी धर्मेंद्र और तालग्राम के वीरेंद्र को भैंस के बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई। दोनों थाने पहुंच कर उस पर अपना दावा जताने लगे।
Next Story