undefined

आजम खां की बहन को फर्जी तरीके से आवंटित बंगला खाली करना होगा

आजम खां की बहन को फर्जी तरीके से आवंटित बंगला खाली करना होगा
X

लखनऊ । सपा सांसद व पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां पर एक और कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने उनकी बहन नकहत अफलाक के नाम फर्जी तरीके से रिवर बैंक कालोनी में आवंटित बंगला निरस्त कर 15 दिनों में खाली करने का आदेश दिया है। बताया गया है कि रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आठ जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवैध तरीके से बंगला आवंटन की शिकायत की थी। पॉश कालोनी रिवर बैंक में आवास संख्या ए-2/1 का यह बंगला वर्ष 2007 में नगर निगम ने किराए पर आवंटित किया था। शिकायत पर शुरू हुई जांच में बंगले पर ताला बंद मिला। नगर निगम ने नोटिस के बाद निकहत ने बंगले में रहने की बात कही। शिकायत में मुस्तफा ने आरोप लगाया था कि निकहत अफलाक रामपुर की स्थायी निवासी और राजकीय कमल लका जूनियर हाई स्कूल रामपुर में कार्यरत थीं और वह लखनऊ में निवास भी नहीं करती थीं।

उन्होंने फर्जी पते पर बंगला आवंटित कराया है। जांच में बताया गया गया कि निकहत अफलाक को सेवानिवृत्ति के पश्चात बंगला आवंटित किया गया था। उनको पहले जी-11 आवंटित हुआ था और बाद में आलीशान ए-2/1 आवंटित किया गया। उस समय निकहत अफलाक किसी सरकारी सेवा में नहीं थी और न लखनऊ में कार्यरत थीं। अब नगर निगम ने उनको 15 दिन के अन्दर बंगला खाली करने की नोटिस जारी किया है।

Next Story