स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी से बिजली उपभोक्ता परेशान
X
नयन जागृति18 Oct 2020 2:47 PM IST
लखनऊ। स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं के जी का जंजाल बन गये हैं। बिजली विभाग में इन्हें लेकर कंज्यूमर्स की 50 हजार शिकायत पहुंची हैं। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर मीटर जंपिंग तो कहीं ज्यादा बिल आने की शिकायतें मिली हैं। प्रदेश भर में अब तक लगभग सात लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। शिकायतों के अनुसार वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज व गोरखपुर में उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्ट मीटर के अधिकतम भार का पैरामीटर बड़े पैमाने पर जंप कर रहा है।पावर कॉर्पोरेशन द्वारा स्मार्ट मीटर में गड़बडि़यों की बात स्वीकार करते हुए ईईएसएल को पत्र भेजा है। इसके अनुसार लगभग 2012 स्मार्ट मीटर का भार अत्यधिक जंप होने की शिकायत है।
Next Story