मुजफ्फरनगर के दो गोमांस तस्करों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार
मेरठ । थाना कंकरखेड़ा पुलिस की गौकशो से मुठभेड़ में एक कार में लगभग 6 कुंतल गौमांस बरामद किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा को आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर से एक वेगन आर कार में गौमांस लेकर गौकश मेरठ आ रहे है और लिसाड़ीगेट जाएंगे इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा द्वारामय फोर्स के हाइवे पर आने वाली कार हेतु चेकिंग प्रारंभ की गई तो समय दिन लगभग 3 बजे एक कार वेगन आर नम्बर DL7C D 9467 नीले रंग की आई जो पुलिस के रोकने पर चालक द्वारा उसको भगाने का प्रयास किया गया पीछा करने पर कार चालक ने कार को वैष्णो ढाबे से पहले खाली जंगल मे रास्ते पर कार मोड़ दी एवम आगे रास्ता बंद होने के कारण कार में से उतरकर दो व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई। फायरिंग एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हुआ तथा मौके से एक गौकश खेतों में भागने में सफल रहा। पकड़े गए गौकश का नाम रिजवान पुत्र बाबू निवासी नगला मनवाड थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर है जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए है तथा वेगन आर कार में लगभग 6 कुंतल गौमांस बरामद हुआ है जो ग्राम नगला मनवाड थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर से काट कर लाना बताया एवम लिसाड़ीगेट में ले जाना बताया। मौके से भागने में सफल रहे गौकश का नाम अब्दुल रहमान पुत्र सोनू निवासी नगला मानवाड थाना रतनपुरी मुज्जफरनगर बताया। जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की जा रही है घायल अभियुक्त को वास्ते उपचार सरकारी अस्पताल रवाना किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।