undefined

मेंहदी, मिठाई समेत तमाम दुकान दारों की होगी कोरोना जांच

मेंहदी, मिठाई समेत तमाम दुकान दारों की होगी कोरोना जांच
X

मेरठ। कोरोना के चलते नगर में मेहंदी लगाने वालों, मिठाई बेचने वालों, कार-बाइक बेचने वालों और अन्य व्यापारियाें की जांच कराई जाएगी। यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा, आवाजाही वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की जांच करेगी। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमितों को आइसोलेट किया जाएगा।

कोरोना के नए केस कम हुए हैं लेकिन संक्रमण का खतरा पहले से और बढ गया है। त्योहार पर बाजारों में भीड़ है। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से लोग संक्रमित हो सकते हैं। इसकी रोकथाम के लिए ऑपरेशन कोरोना रोकथाम शुरू किया गया है। सीएमओ डॉक्टर आरसी पांडे ने बताया कि मेहंदी लगाने वाले, ब्यूटी पार्लर से लेकर मिष्ठान विक्रेताओं की कोरोना की जांच की जाएगी। हर रोज अलग अलग क्षेत्र में एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे जिससे कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट किया जा सके।

हर रोज होने वाली जांच का राेस्टर

30 अक्टूबर मेहंदी और ब्यूटी पार्लर

31 अक्टूबर मिष्ठान भंडार

एक नवंबर को रेस्टोरेंट

दो नवंबर को वर्कशाप

तीन नवंबर शॉपिंग माल

चार नवंबर इलैक्ट्रोनिक मार्केट और ऑटोमोबाइल

पांच नवंबर स्ट्रीट वेंडर, मूर्ति, उपहार

छह नवंबर पटाखा, फल और सब्जी विक्रेता

सात नवंबर मंदिर और धार्मिक स्थल

Next Story