undefined

नाहिद हसन और तबस्सुम हसन ने घर के बाहर ही दिया ज्ञापन, दिन भर चला नाटक खत्म

नाहिद हसन और तबस्सुम हसन ने घर के बाहर ही दिया ज्ञापन, दिन भर चला नाटक खत्म
X

शामली। कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन का जेल भरो आंदोलन दिन भर चले नाटक के बाद बिना उनकी गिरफ्तारी के ही समाप्त हो गया है। छावनी बने कैराना में नाहिद हसन ने अपनी मां व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ घर के बाहर ही एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी और सीओ जितेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान वहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। ज्ञापन में कैराना इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के खिलाफ कई आरोप लगाए गए।

कोतवाल पर विधायक के विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने और पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों के मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान कईं बार तनाव के बीच नाहिद समर्थक ओर पुलिस फोर्स आमने-सामने होते दिखी। ज्ञापन देने के बाद पूरा प्रकरण शांति से निपट गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

Next Story