undefined

ऐसा क्या हुआ कि खुश मिजाज दरोगा आरजू पंवार ने आत्महत्या कर ली

ऐसा क्या हुआ कि खुश मिजाज दरोगा आरजू पंवार ने आत्महत्या कर ली
X

बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार का मामला पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, जिस दिन सब-इंस्पेक्टर आरजू पंवार आत्महत्या की उस दिन वो काफी खुश थीं। आरजू ने नववर्ष की पार्टी के तौर पर मनाए जाने के लिए मेस में स्पेशल डिश बनवाने की मांग की थी। इतना ही नहीं, वो महिला सिपाही अन्वेष के साथ बाजार गई और शॉपिंग भी की थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें खुदकुशी करनी पड़ी।

उसकी साथी बताती हैं सब-इंस्पेक्टर आरजू पंवार शुक्रवार (01 जनवरी,2021) को काफी खुश थीं। नववर्ष वाले दिन आरजू पंवार ने अपने साथियों संग खूब हंसी-मजाक भी किया था। आरजू पवार ने जिद करके एसएसआई सुनील गौतम से मेस में स्पेशल डिश बनवाने की मांग की थी। जिस पर शाम को उनकी इच्छानुसार पनीर, पूरी-हलवा बनवाया गया। आरजू के साथी भी हैरान हैं कि जब वह कोतवाली में थीं तो बिल्कुल ठीक थीं फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो उन्हें आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा। आरजू पवार ने अपने मकान मालिक विपिन शर्मा से पारिवारिक रिश्ता कायम कर लिया था। खाना भी मकान मालिक के परिवार के साथ ही खाती थी। रक्षाबंधन पर विपिन शर्मा को राखी भी बांधतीं थीं। विपिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को जब आरजू को खाने के लिए बुलाया था तो उन्होंने यही कहा था कि आती हूं। लेकिन वो काफी देर तक नहीं आई और उनके कमरे से लगातार मोबाइल की घंटियां बज रही थी। लेकिन फोन उठा नहीं। जब काफी देर तक फोन की घंटी बजने पर मकान मालिक ऊपर गए और दवाजा नॉक किया। नॉक करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। तो उन्होंने नजदीक ही रहने वाले सिपाही सन्नी चौधरी को बताया।

सिपाही सन्नी चौधरी ने आरजू पंवार के कमरे में झांका और देखा कि आरजू चुन्नी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। सूचना पर इंस्पेक्टर अरुणा राय और एसपी देहात मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने वीडियोग्राफी करवाते हुए दरवाजे को तोड़ा और महिला सब-इंस्पेक्टर को फांसी के फंदे से तत्कार उतारक अस्पताल भेज गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि आरजू पंवार की अगले महीने फरवरी में शादी होने वाली थी, जिसे लेकर वह उत्साहित भी थीं फिर ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने फांसी लगा ली।

Next Story