अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती
X
Rishiraj Rahi15 Jan 2021 1:37 PM IST
लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है।
इस मौके पर मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। बसपा अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की है। मायावती ने कहा किअगर उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो वह सभी को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन देगी।
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने हाथ मिलाया था। इस चुनाव के दौरान मायावती और अखिलेश एक मंच पर आकर मोदी लहर को रोकने की कोशिश किया था। इस गठबंधन का सबसे ज्यादा फायदा बसपा को हुआ था। 2014 के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, सपा 2014 की ही तरह 2019 में भी 5 सीट पर सिमट गई।
Next Story