अश्विनी त्यागी समेत भाजपा ने एम एल सी के उम्मीदवार घोषित किए
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी को होने वाले विधानसभा परिषद की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट भाजपा ने जारी कर दी है। भाजपा ने शनिवार को छह उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं। भाजपा ने यूपी में मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। आपको बतादें कि यूपी विधानसभा परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बुधवार को निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करना शुरू कर दिया है। सपा और भाजपा अपने-अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।