आईएएस लव अग्रवाल के भाई ने की आत्महत्या
सहारनपुर। वरिष्ठ आईएएस लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल का शव पिलखनी इलाके में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।शव के पास लाइसेंसी पिस्टल पडा मिला है । प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । लव अग्रवाल केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव हैं । सहारनपुर के पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में युवा उद्यमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवा उद्यमी अंकुर अग्रवाल की उम्र करीब 42 वर्ष थी। घटना की जानकारी लगने पर जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों ने अंकुर के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।