लखनऊ में हटाया अतिक्रमण
लखनऊ। लखनऊ में मस्जिदों, मंदिरों के आड़ में अतिक्रमण किये हुए लोगों के विरुद्ध नगर निगम ने अभियान शुरु किया। आज आलमबाग बस अड्डा के निकट शाही मस्जिद के सामने अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम के जोन पांच की एक टीम गयी और वहां मस्जिद के आंड़ में दुकानों के अतिक्रमण को हटाया।
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के टीम के पहुंचने पर सड़क मार्ग पर हो हल्ला मच गया और ठेले खुमचे वाले भागने लगे। इससे उस तरफ से गुजर रहे लोगों की नजर मस्जिद के पास चल रही कार्यवाही की और चली गयी। निगम कर्मियों के अतिक्रमण हटाने पर किसी भी दुकानदार ने खुलकर विरोध नहीं किया और करीब दो घंटे में अतिक्रमण को हटा दिया गया।शाही मस्जिद के निकट लोहे की सामग्री बेचने वाले एक दुकानदार ने दो टूक कहा कि वे आसानी से अपने सामानों को बाहर की ओर रखकर बेचते रहे है। अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना मिलने पर वे अपनी सामग्रियों को दुकान के भीतर ले रहे है। उनका इस प्रकार के अभियान से कोई लेना देना नहीं है, वे आगे दुकान के बाहर तय सीमा तक ही अपने सामानों को रखेंगे।
नगर निगम की टीम की ओर से एक दुकान के बाहर रखी सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया गया। वहीं कुछ साइन बोर्ड एवं वाहनों को हटा दिया गया। तभी वाहन स्वामियों ने नगर निगम के कब्जे में लिये गये वाहनों को बातचीत कर छुड़ाया गया।