मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर दबाव बनाने वाले गिरफ्तार
रायबरेली, । खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) को धौंस दिखाने वाले नटवरलाल के साथी को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। फर्जी सलाहकार पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। दहेज उत्पीड़न के एक मामले में जबरन दुष्कर्म की धारा बढ़ाने के लिए आरोपित एसपी पर दबाव बना रहा था। उसकी धरपकड़ के लिए एसओजी को भी लगा दिया गया है। एसपी श्लोक कुमार ने रविवार को बताया कि 22 जनवरी को उनके ऑफिस के लैंडलाइन नंबर 0535-2701736 पर फोन आया कि पुलिस अधीक्षक से कहिए कि वे मुख्यमंत्री के सलाहकार से 9454400588 पर बात कर लें। एसपी ने बात की तो उधर से सुबोध कुमार नाम के युवक ने खुद को सीएम का ओएसडी बताते हुए कहा कि उनके जानने वाले डॉ. सलीम की बहन का उसकी ससुराल वाले उत्पीड़न कर रहे हैं। इस संबंध में अभी पीड़ित पक्ष मिलने आएगा, उसमें कार्रवाई करा दें। उसी दिन डॉ. सलीम निवासी इंडिया हॉस्पिटल, आलम नगर, लखनऊ का भाई अब्दुल हनीफ एसपी से मिला। 22 जनवरी को ही हनीफ की तहरीर पर शहर कोतवाली में स्वराज नगर निवासी उसकी बहन के पति, सास, ससुर, ननद और चचिया ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।ठीक अगले दिन 23 जनवरी को फिर पुलिस सीयूजी की तरह दिखने वाले उसी नंबर से कप्तान के पास फिर फोन आया कि सुनो, उस मामले में धारा 376 की बढ़ोतरी करा दो, वरना कोतवाल और विवेचक को हटा दो। बस यहीं से बात खटकी और इस नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच कराई गई तो डॉ. सलीम पकड़ में आ गया। सुबोध की तलाश जारी है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।