पचास हजार फिरौती ना मिलने पर बालक की हत्या
वाराणसी । पचास हजार रुपए की फिरौती मांगने वाले बदमाशों ने पैसा ना मिलने पर बालक की हत्या कर दी।
परिवारवालों ने इसकी शिकायत सारनाथ थाने में की थी लेकिन तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जो अब मासूम के हत्या का वजह बना।
पत्र में लिखा मिला कि...
मंजे कुमार के घर में मिले पत्र में बदमाशों ने लिखा था, 'आप लोग परेशान मत होइए, आपका लड़का हमारे पास है। 50 हजार दीजिए और लड़का ले जाइए। 1 घंटे में पैसे नहीं मिले तो लड़के को मार देंगे। हमारे पास मोबाइल नहीं है। मंजे को पैसा देकर अकेले चौबेपुर रोड पर भेजो नहीं तो लड़के को मार देंगे।'
वाराणसी में मासूम के अपहरण और फिर फिरौती न मिलने के कारण हत्या मामले में सारनाथ पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं। परिवारवालों की माने तो पुलिस ने समय रहते ऐक्शन दिखाती तो आज उनके जिगर का टुकड़ा शायद उनके पास होता। सारनाथ इंस्पेक्टर इंद्र भूषण यादव ने बताया कि इस मामले में पहले ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना से शामिल बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।