उत्तर प्रदेश में सात जिलाधिकारियों का तबादला
X
Rishiraj Rahi11 Feb 2021 11:52 PM IST
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में देर रात सात जिलों के जिला अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार विशेष सचिव प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को डीएम हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, गीडा में सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक सैमुअल पाल को डीएम अंबेडकरनगर, हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को डीएम बलिया, स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है।
दूसरी ओर 2018 बैच के आईपीएस सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में बतौर एसीपी तैनाती दी गई है। अली अब्बास फिलहाल सहारनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार इसके आदेश जारी किए गए।
Next Story