दो मासूम बच्ची लापता, एक का शव मिला
शाहजहांपुर । जिले के एक गांव में में सोमवार शाम को हैंडपंप पर नहाने गई दो बच्चियों अचानक लापता हो गईं। खोजबीन के दौरान एक खेत में बच्ची की लाश मिली। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या करके शव को फेंक दिया गया है। बच्ची की हत्या की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार कांट के भानपुर गांव में बंजारा बिरादरी की एक पांच और दूसरी चार की दो बच्चियां स्कूल के हैंडपंप पर सोमवार शाम करीब चार बजे नहाने गई थीं। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां नहाते समय अचानक लापता हो गई। काफी देर तक जब दोनों बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों बच्चियों को गांव के उत्तर स्थित बाग की ओर जाते हुए देखा गया था। बताते हें कि बाग कई किलोमीटर में फैला हुआ है। इसके बाद परिजन बाग की ओर खोजबीन करने निकले। बाग में कुछ ही दूरी पर सरसों के खेत में एक बच्ची मेड़ पर लाश मिली। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था बच्ची की हत्या की गई है। बच्ची के शरीर पर कई घाव भी मिले हैं। हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।