undefined

कोरोना को देखते हुए यूपी में अलर्ट

कोरोना को देखते हुए यूपी में अलर्ट
X

लखनऊ । हाल ही में देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अफसरों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार इसे लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।

कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने टीम-11 के साथ हुई बैठक में अफसरों को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। खासकर रेड जोन वाले इलाकों के यात्रियों पर नजर रखने को कहा गया है। इस संबंध में संदिग्धों के अनिवार्य परीक्षण और क्वारंटीन रहने का निर्देश जारी किया जा सकता है।

हाल में केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे लेकर योगी सरकार गंभीर है और फिर से जल्द दिशा-निर्देश जारी करने की योजना बना रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवरात्रि व होली सहित आने वाले त्योहारों के मद्देनजर अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को जागरुक करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाएं। इसे देखते हुए जल्द सरकार दिशानिर्देश जारी कर सकती है।

Next Story