अखिलेश ने पत्रकार को ही बता दिया बिका हुआ
लखनऊ । हाथरस में युवती से छेड़छाड़ के मामले में सपा कार्यकर्ता के शामिल होने को लेकर जब एक रिपोर्टर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया तो इसका जवाब देते हुए अखिलेश ने पत्रकार को ही बिका हुआ बता दिया। पत्रकार ने हाथरस में छेड़छाड़ के विरोध पर पिता की हत्या के मामले में सपा समर्थक का नाम आने पर अखिलेश यादव से कहा कि 2018 में ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि बस इतने में बिक गए तुम। जो तुम बिक गए हो अपने चैनल का नाम बता दीजिए। अगर हैसियत है तो बताओ। इसके बाद जब पत्रकार ने नाम बताया तो अखिलेश यादव ने कहा कि बिके हुए लोग हो तुम। इसके बाद हाथरस मामले को लेकर पत्रकार और अखिलेश यादव उलझ गए। यादव ने कहा कि तुम लोग यहां आकर नाटक कर रहे हो। यादव ने पत्रकार से कहा कि हम तुम्हारे मालिक को भी जानते हैं। पता नहीं विज्ञापन कैसे मिल जाता है तुम लोगों को?