यूपी के रास्ते बिहार को शराब की भरपूर तस्करी, तीन गुना मिलते हैं दाम
X
Rishiraj Rahi7 March 2021 5:37 PM IST
लखनऊ । बिहार में पाबंदी के बावजूद यूपी के रास्ते भरपूर शराब की आपूर्ति हो रही है।
गोमतीनगर पुलिस ने यह दावा सात तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ किया। उनके पास से 24 पेटी बरामद हुई हैं। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार जाने वाले पुल के पास से तस्करों मुजफ्फरपुर निवासी सतीश कुमार, सूरज कुमार सिंह, अमित कुमार, विक्की अली, रिशू कुमार, बैजू यादव और पुतान कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शराब की पेटियां लेकर बिहार जाते थे। इसके बाद मुजफ्फरपुर, पटना, सहरसा, सिवान से लेकर दरभंगा तक तस्करी कर शराब बेची जाती है। लखनऊ से खरीदी गई शराब की बोतल बिहार में तीनगुने रेट पर बेची जाती है। इसमें तस्करों को भारी मुनाफा होता है।
Next Story