योगी सरकार में हो रही मुठभेड़ों की जांच कराएंगे अखिलेश
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर फर्जी एनकाउण्टर और हिरासत में मौतों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग की रिपोर्टों और पीड़ित परिवारों की मांगों पर कार्यवाही होगी।
आज पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज संविधान पर हमले हो रहे हैं, नेताओं पर झूठे मुकदमों और जांच एजेंसियों के छापे के बाद अब शारीरिक हमले हो रहे हैं। यह भाजपा की राजनीतिक कुत्सित इरादे का परिणाम है। उन्होने कहा कि दूसरों पर सिंडीकेट से संचालित होने का आरोप लगाने वाले लोग वास्तव में 'संघीकेट' से संचालित हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि चार साल में भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास की गति अवरुद्ध करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। पिछली सरकार के कामों को कोसना और फिर उन्हीं के कामों को अपना बताकर श्रेय लूटना यही मुख्य काम रह गया है।