लापता वृद्ध का शव मंदिर में मिला
X
Rishiraj Rahi28 March 2021 8:17 AM IST
बिजनौर। जिले के नगीना थाना क्षेत्र के महारथपुर उर्फ पुरैनी गांव निवासी शैलेंद्र चौहान (60) शुक्रवार को अपने घर से लापता हो गए थे। बताते हैं कि वह पहले भी कई बार घर से बिना बताए ही चले जाते थे। उनका शव शनिवार की सुबह तिगरी में स्थित मंदिर परिसर में पड़ा मिला। उनका शरीर अर्धनग्न था। मंदिर में पूजा करने गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो घटना की जानकारी हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की। सूचना मिलने पर वृद्ध के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मरने के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वृद्ध के शरीर में चोट के निशान भी नहीं थे।
Next Story