undefined

अहमदाबाद से चुनाव लड़ने लौटा था गांव, पीट-पीटकर हत्या

अहमदाबाद से चुनाव लड़ने लौटा था गांव, पीट-पीटकर हत्या
X

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में सोमवार रात करीब 8.00 बजे चुनावी रंजिश को लेकर 42 वर्षीय उद्यमी की दूसरे पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी। युवक 10 दिन पूर्व पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अहमदाबाद सेे आया था।

पुलिस के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव पुत्र कन्हैया जींस की पैंट का कपड़ा निर्माण की फैक्ट्री है। वह पावर लूम फैक्ट्री लगाकर जींस का कपड़ा निर्माण करता था। अनिल अपने मां-बाप का एकलौता संतान था। मन में गांव का प्रधान बनने का ख्वाब लिए अहमदाबाद से घर आया था। पंचायत चुनाव में प्रधानी लड़ने के लिए वह 10 दिन पूर्व घर आया था। होली के दिन सोमवार की रात गांव में ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। गांव में विवाद की बात सुनकर विपक्षियों से पूछताछ के लिए पहुंचे अनिल यादव को पहले से घात लगाकर घर में बैठे विपक्षियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसके बाकी साथी जान बचाकर भाग गए। घायल अवस्था में अनिल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पहुचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। करीब रात 12.00 बजे 3 घंटे देरी से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर चली गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गयी है।

Next Story