लोनी मामले में फरार सपा नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार
गाजियाबाद । लोनी में एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई से संबंधित मामले को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देने के मामले में फरार आरोपी सपा नेता उम्मेद पहलवान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही उम्मेद फरार था और उसे शुक्रवार सुबह एल एन जी पी के पास से पकड़ा गया है. उम्मेद ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ एक फेसबुक लाइव किया था जिसमें आपसी रंजिश से जुड़े मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई थी.
उम्मेद ने 7 जून को ये फेसबुल लाइव किया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. हालांकि जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो ये ताबीज बनाने से संबंधित दो परिवारों की आपसी रंजिश का मामला निकला. उधर उम्मेद का कहना है कि उनपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर फंसाया जा रहा है. उम्मेद ने दो दिन पहले एक टीवी चैनल पर लाइव आकर कहा था कि मैं कहीं पर भी छुपा हुआ नहीं है, मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है. उम्मेद का दावा है कि उन्होंने वो फेसबुक लाइव एक बुजुर्ग की मदद करने के इरादे से किया था. उम्मेद ने बताया कि मैं सिर्फ बुजुर्ग को लेकर थाने गया और शिकायत करवाई, लेकिन मुझपर फर्जी तरह से केस दर्ज किया गया. जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, तो मुझे फेसबुक लाइव आना पड़ा था.