undefined

कम कपड़े पहनने से महान बना जाता तो राखी सावंत महान होती

कम कपड़े पहनने से महान बना जाता तो राखी सावंत महान होती
X

उन्नाव. बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित प्रबुद्ध वर्ग का उदाहरण दे रहे थे, इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी अखबार पढ़ा करते थे, कम कपड़े पहनते थे और धोती ओढ़ते थे. गांधी जी को देश ने बापू कहा. इस बीच उन्हें राखी सावंत याद आ गई और उन्होंने कहा कि अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती.

उन्नाव में बीजेपी द्वारा चलाये जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलन में बांगरमऊ के श्याम कला रिसॉर्ट में विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थे. जहां उनके विवादित बयान का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि बाद में सफाई देते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि वे गांधी जी की तारीफ कर रहे थे.

प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, " गांधी जी कम कपड़े पहनते थे. धोती पहनते थे. गांधी जी को बापू कहा गया. अब अगर कपड़े उतारने से कोई महान हो जाता है तो राखी सावंत महात्मा गांधी से बड़ी बन जाती." वीडियो वायरल होने के बाद दीक्षित ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. अगर कोई पूरा भाषण सुनेगा तो पता चलेगा कि वे गांधी जी की प्रशंसा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोई भी महान ऐसे नहीं बनता. महान बनने के लिए कठीन परिश्रम करनी पड़ती है.

Next Story