योगी भी महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. यह जानकारी यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने दी है. बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे.
महंत नरेंद्र गिरी की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. प्रयागराज के बाघंबरी मठ में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था. इस नोट में उन्होंने एक शिष्य से दुखी होने का जिक्र किया है. हालांकि कई लोग इसे हत्या करार दे रहे हैं. उनकी मौत का सीधा शक आनंद गिरि पर है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. महंत नरेंद्र गिरी के पास से मिले सुसाइड नोट में आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी पर मानसिक तौर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज) केपी सिंह ने कहा कि महंत ने अपने पत्र में समाधि बनाए जाने का भी जिक्र किया है, जिसपर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी निर्णय करेंगे. उन्होंने कहा कि महंत के निधन की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को भी दे दी गई है और प्रोटोकॉल आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन-कौन लोग यहां आ रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम सुसाइड नोट की जांच कर रही है और महंत के शव का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम अपना काम कर रही है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के लिखे सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराए गए आरोपियों में से एक आद्या तिवारी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आद्या तिवारी को प्रयागराज से ही गिरफ्तार किया है. आद्या तिवारी बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी हैं. पुजारी आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है. गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरी के पास से मिले सुसाइड नोट में आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी पर मानसिक तौर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज) केपी सिंह ने कहा कि सुसाइड नोट में महंत ने लिखा है कि वह अपने एक शिष्य से दुखी थे. सिंह ने कहा, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का निधन बहुत दुखद है. हम आगे की विवेचना कर रहे हैं. महंत जी दिन में जिस गेस्ट हाउस में रहते थे, उनका शव वहां मिला. उन्होंने बताया कि महंत ने अपने सुसाइड नोट में इस कठोर कदम के पीछे कई कारण लिखे हैं और कई मार्मिक बातें लिखी हैं. सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम सुसाइड नोट की जांच कर रही है और महंत के शव का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम अपना काम कर रही है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार की शाम कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.